बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड में शत्रुघ्न ने खामोश के साथ शुरू किया भाषण, केंद्र और राज्य सरकार को घेरा - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

शत्रुघ्न सिन्हा ने हजारीबाग में कांग्रेस प्रत्याशी आरसी मेहता के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने अलग अंदाज में रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि सरकार ने उन्हें जीएसटी की मार दे दी.

शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Dec 6, 2019, 10:32 PM IST

हजारीबाग/पटना: पटना सिटी के पूर्व कांग्रेस सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सदर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आरसी मेहता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. वोट अपील के लिए शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे और खामोश के साथ अपना भाषण शुरू किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे किसी भी सरकार के दुश्मन नहीं हैं और न उनके खिलाफ वो बोलते हैं. वे नीति के खिलाफ बोलते हैं, जो राज्य सरकार केंद्र सरकार की है. राज्य में बेरोजगारी, असुरक्षा, महिला उत्पीड़न, किसानों की स्थिति, पलायन यह सरकार की नीति के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर नोटबंदी कर दिया. जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ा.

भाषण देते शत्रुघ्न सिन्हा

ये भी पढ़ें-बोले CM नीतीश - अश्लील साइट्स पर लगे बैन, कम हो जाएगा क्राइम

'चरमरा गई है अर्थव्यवस्था'
नोटबंदी पर उन्होंने फिर से सवाल खड़ा किया और कहा कि अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि जीएसटी की मार लोगों को सरकार ने दिया. झारखंड में कोई भी उद्योग फल फूल नहीं रहा है. ऑटो इंडस्ट्री में 40% का कमी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-हैदराबादः कैसे हुआ एनकाउंटर, पुलिस कमिश्नर ने बताया

'विचारधारा की लड़ाई'
उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग भी भारी घाटे में चल रहा है. अब यह परिवर्तन की घड़ी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका विरोधी उनका दुश्मन नहीं है. वह उनका परिवार और समाज का अंग है. विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन जो सत्ता में रह कर जनता का विकास नहीं कर सकता उसे सत्ता में रहने का अधिकार भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details