बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PK के खिलाफ 10 करोड़ के डैमेज शूट का मुकदमा, बोले शाश्वत- मांफी मांग लें मामला हो जायेगा खत्म - deta stolen

शाश्वत गौतम ने पीके के खिलाफ जालसाजी से जुड़ी शिकायत पाटलिपुत्र थाने में दर्ज करवाया है. प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने अपने अभियान 'बात बिहार की' के लिए शाश्वत के कांटेक्ट की नकल की है. वह बिहार की बात नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. प्रोजेक्ट को लांच करने से पहले ही उनके इस केटेंट को प्रशांत किशोर ने चुराकर लांच कर दिया.

patna
शाश्वत गौतम

By

Published : Feb 28, 2020, 2:23 PM IST

पटनाःराजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर पर कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य शाश्वत गौतम ने डाटा चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. गौतम ने इस मामले में पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीके पर लगाए गए आरोपों की जानकारी मीडिया को दी. वहीं, ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की.

कांग्रेस पार्टी के सदस्य शाश्वत गौतम ने पीके को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता को कई पहलुओं पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अगर प्रशांत किशोर माफी मांग लेते तो यह बात आगे नहीं बढ़ती. वहीं, शाश्वत में प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है वह बिहार के युवाओं का डाटा चोरी कर रहे हैं. शाश्वत ने पीके के योग्यता पर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पीके अपनी शैक्षणिक योग्यता का डाटा सार्वजनिक करें.

प्रशांत किशोर

पटना सिविल कोर्ट में पीके के खिलाफ अर्जी

प्रशांत किशोर पर पटना गौतम ने पाटलिपुत्र थाना में मामला दर्जा कराने के अलावा पटना सिविल कोर्ट में भी अर्जी दी है. इस मामले में कोर्ट में डाटा चोरी करने के एवज में डैमेज सूट करते हुए सिविल प्रोशिजर के पीके पर दस करोड़ रुपए का दावा ठोका है.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःpk के कॉपी राइट मामले में दूसरे आरोपी ओसामा ने आरोप को बताया निराधार

बता दें कि मंगलवार की शाम पटना के पाटलिपुत्र थाना में कंप्लेंट करने के बाद शाश्वत ने मीडिया से दूरी बना रखी थी. वहीं, आज पीके के आरोप पर जवाब देने शाश्वत गौतम मीडिया के सामने आए. उन्होंने पीके पर लगाए गए आरोपों का सबूत मीडिया कर्मियों को दी है. उनके कॉन्सेप्ट और लोगो का प्रिंट भी दिखाया. हालांकि इस मामले में पीके से किसी तरह की बातचीत से साफ इंकार किया. प्रशांत किशोर से इस मामले को लेकर उनकी कभी बात नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details