पटनाःराजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर पर कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य शाश्वत गौतम ने डाटा चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. गौतम ने इस मामले में पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीके पर लगाए गए आरोपों की जानकारी मीडिया को दी. वहीं, ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की.
कांग्रेस पार्टी के सदस्य शाश्वत गौतम ने पीके को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता को कई पहलुओं पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अगर प्रशांत किशोर माफी मांग लेते तो यह बात आगे नहीं बढ़ती. वहीं, शाश्वत में प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है वह बिहार के युवाओं का डाटा चोरी कर रहे हैं. शाश्वत ने पीके के योग्यता पर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पीके अपनी शैक्षणिक योग्यता का डाटा सार्वजनिक करें.
पटना सिविल कोर्ट में पीके के खिलाफ अर्जी