पटना: राजेन्द्र नगर के अपने घर में फंसे शारदा सिन्हा का रेसक्यू कर लिया गया है. शारदा सिन्हा के फेसबुक पोस्ट के बाद एनडीआरफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर उन्हें सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया है.
दरअसल, शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा- 'राजेन्द्र नगर में अपने घर में पानी में फसी हुई हूं. मदद नही मिल पा रही है NDRF की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है. पानी महक रहा है. काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता हो तो बताएं.'
शारदा सिन्हा का किया गया रेसक्यू राजधानी में बरसों बाद ऐसी बारिश हुई है कि सड़कों पर नाव चल रही है. कई इलाकों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 7 से 8 फुट तक पानी जमा है. लोग छतों पर ठिकाना बनाने को मजबूर हैं.
शारदा सिन्हा ने किया पोस्ट बारिश से 29 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने चार अक्टूबर तक रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है. राज्य सरकार ने इसको लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है.
शारदा सिन्हा ने मांगी मदद दरअसल, पटना में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की समस्या बढ़ा दी है. पटना के कई में सड़क से लेकर स्कूल और अस्पताल तक जल जमाव की स्थिति है. इस बीच बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने और फूड पैकेट गिराने के लिए भारतीय वायुसेना से दो हेलिकॉप्टर की मांग की है.