बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले शरद यादव - केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही मारपीट, छात्रों के खिलाफ हो रहा षडयंत्र - जेएनयू में हिंसा

शरद यादव ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में कल घटना हुई. पुलिस ने गुंडों को संरक्षण दिया है. कई सालों से जेएनयू है. इस तरह की घटना कभी नहीं होती थी. मोदी सरकार के शासनकाल में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

sharad yadav statement on JNU violence
शरद यादव

By

Published : Jan 6, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने जेएनयू की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर यह घटना हो रही है. जेएनयू में कई सारे जागरूक छात्र हैं, उनको कुचलने की कोशिश हो रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीजेपी का छात्र संगठन है और उसके लोग वहां गुंडागर्दी करते हैं.

'पुलिस ने गुंडों को दिया संरक्षण'
शरद यादव ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में कल घटना हुई. पुलिस ने गुंडों को संरक्षण दिया है. कई सालों से जेएनयू है, इस तरह की घटना कभी नहीं होती थी. मोदी सरकार के शासनकाल में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुई घटना के कारण पूरे देश के छात्र गुस्से में हैं और अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:RJD ने JNU हिंसा को लेकर प्रशासन को ठहराया कसूरवार, कहा- देश की छवि हो रही है धूमिल

'छात्रों के खिलाफ षड्यंत्र करती है सरकार'
शरद यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में आए दिन आजकल इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. घटनाओं के बाद सरकार छात्रों से बात करने का नाटक करती है और बाद में उनके खिलाफ षड्यंत्र करती है. उन्होंने कहा कि जेएनयू की घटना एकदम सुनियोजित तरीके से हुई है. बता दें रविवार की शाम जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस गये और कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर धावा बोल दिया. हमले में छात्र संघ की अध्यक्ष घायल हुई हैं. घटना के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details