नई दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने जेएनयू की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर यह घटना हो रही है. जेएनयू में कई सारे जागरूक छात्र हैं, उनको कुचलने की कोशिश हो रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीजेपी का छात्र संगठन है और उसके लोग वहां गुंडागर्दी करते हैं.
'पुलिस ने गुंडों को दिया संरक्षण'
शरद यादव ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में कल घटना हुई. पुलिस ने गुंडों को संरक्षण दिया है. कई सालों से जेएनयू है, इस तरह की घटना कभी नहीं होती थी. मोदी सरकार के शासनकाल में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुई घटना के कारण पूरे देश के छात्र गुस्से में हैं और अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैं.