पटना: कांग्रेस के बिहार प्रभारी सह सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने सुशांत आत्महत्या मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, मंत्री और कांग्रेस के नेताओं को हमने कई बार सुशांत मामले को लेकर पत्र लिखा है और मांग किया है कि इस मामले का निष्पक्ष जांच हो.
सुशांत सुसाइड केस: शक्ति सिंह गोहिल ने महाराष्ट्र के CM को लिखा पत्र, कहा- निष्पक्ष हो जांच - CM of Maharashtra
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के परिजन को इस मामले में न्याय मिले. वहीं उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि बिहार में सुशांत सिंह राजपूत के नाम से एक अस्पताल का निर्माण कराया जाए.
बिहार सरकार से की मांग
सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के युवाओं के दिल के धड़कन थे. उनके साथ जो घटना हुई, उससे पूरा कांग्रेस परिवार आहत है. उन्होंने कहा कि हम चाहते है उनके परिजन को इस मामले में न्याय मिले. शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार सरकार से मांग किया है कि बिहार में सुशांत सिंह राजपूत के नाम से एक अस्पताल का निर्माण कराया जाए.
जिससे उनका नाम अमर हो जाए. उन्होंने कहा कि बिहार के इस उदीयमान सितारा को हम सब हमेशा के लिए याद कर सकते है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार उनके स्मृति को मजबूती से एकत्रित कर स्मारक और अस्पताल बनाए.