पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बुधवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकारा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए जनता ने कांग्रेस को भी वोट नहीं दिया. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जनता का गुस्सा बीजेपी से था और कहीं ना कहीं केंद्र सरकार और बीजेपी की नीति से नाराज थी.
बोले बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति गोहिल- दिल्ली की तरह बिहार में भी होगी NDA की हार - बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी इस प्रकार जनता एनडीए को नकार देगी.
'केजरीवाल ने जनता की समस्या को दूर किया'
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि उन्हें डर था कि अगर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट करेंगे तो बीजेपी बाजी मार लेगी. यही कारण रहा कि कांग्रेस दिल्ली में सफल नहीं हो पाई. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने दिल्ली की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि जनता ने काम करने वाले नेता को चुना है. साथ ही केजरीवाल ने लोगों की समस्या का निदान दिलाया है.
'बिहार में महागठबंधन की होगी जीत'
शक्ति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसबार जनता बीजेपी और सरकार की नीति से परेशान है. कहीं ना कहीं बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है. इसबार दिल्ली की तरह बिहार में जनता बीजेपी और नीतीश कुमार को नकारेगी और महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का काम करेगी. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगा और वर्तमान सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगा.