पटना(दानापुर):बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन में भी अवैध शराब का कारोबार खूब पनप रहा है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार तस्करों पर नकेल कसने की कवायद की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर पुलिस ने बीते रात लक्ष्मीचक स्थित मुर्गा फार्म में छापेमारी कर 6 क्विंटल महुआ के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया.
पटना: दानापुर में मुर्गी फॉर्म में छापेमारी के दौरान 6 क्विंटल महुआ बरामद, 2 कारोबारी गिरफ्तार - ओम प्रकाश गुप्ता
पटना के दानापुर में शाहपुर पुलिस ने बीती रात लक्ष्मीचक स्थित मुर्गा फार्म में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने 6 क्विंटल महुआ के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
मुर्गा फार्म में छापेमारी
मुर्गा फार्म में छापेमारी
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मनेर के बालू कटौती निवासी ओम प्रकाश गुप्ता और मो. अरमान लक्ष्मीचक में बंद पड़े मुर्गा फार्म को लीज पर लेकर शराब बनाने के लिए महुआ की बिक्री कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 6 क्विंटल महुआ के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया.
पूरा मामला
- शाहपुर पुलिस ने लक्ष्मीचक स्थित मुर्गा फार्म में की छापेमारी
- छापेमारी के दौरान मौके से 6 क्विंटल महुआ हुआ बरामद
- अवैध कारोबार में शामिल दो आरोपी हुए गिरफ्तार
- आरोपियों की पहचान ओम प्रकाश गुप्ता और मो. अरमान के रुप में हुई
- मनेर के बालू कटौती निवासी बताये जा रहे गिरफ्तार आरोपी