पटना: बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैनगुरुवार को पटना (Patna) पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में एथेनॉल उद्योग को लेकर काफी काम हो रहा है. कई जिलों में इसके प्रस्ताव भी आए हैं. बहुत जल्दी बिहार में इसका उद्योग शुरू किया जाएगा.
यूपीए की सरकार में रखा गया था प्रस्ताव
शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी (वर्ष 2007) तभी अनाज से एथेनॉल बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया था. वर्तमान समय में केंद्र में मोदी सरकार है, जिसके कारण इसकी अनुमति मिल गई है. अब बिहार में बड़ी संख्या में एथेनॉल के उद्योग (Ethanol Industry In Bihar) लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:बोले उद्योग मंत्री- बिहार को 14 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, जानें सरकार का एक्शन प्लान
कई उद्योगपतियों ने दिया प्रस्ताव
हुसैन ने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल उद्योग भी लगेंगे. मुम्बई में टेक्सटाइल काउंसिल की बैठक में कई उद्योगपतियों ने बिहार में टेक्सटाइल उद्योग का प्रस्ताव भी दिया है. जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि निश्चित तौर पर बिहार में टेक्सटाइल उद्योग भी लगाए जाएंगे.
ड्रोन हमले पर प्रतिक्रिया
शाहनवाज हुसैन ने जम्मू में हुए ड्रोन हमले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अमन-चैन है. वहां विकास कार्य भी हो रहे हैं. प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर की जनता के लिए सोच रहे हैं, जिससे पाकिस्तान तिलमिला गया है. यही कारण है कि पाकिस्तान साजिश कर रहा है. लेकिन उसका साजिश नाकाम होगा.
दरभंगा विस्फोट पर प्रतिक्रिया
हुसैन ने दरभंगा में हुए ट्रेन में विस्फोट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है. बड़े से बड़ा अपराधी हो या आतंकवादी वो नहीं बचेंगा.
ये भी पढ़ें:उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- महिला एवं युवा उद्यमी योजना में होगी पूरी पारदर्शिता
वैक्सीन लगवाने की अपील
तेजस्वी और तेजप्रताप के विदेशी वैक्सीन लेने की बात पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चलिए आखिरकार उन्होंने वैक्सीन तो लिया. उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर वैक्सीन केंद्र पर वैक्सीन ले.
'जब हमने एथेनॉल पॉलिसी बनाया था तो मैंने कहा था कि बिहार में गेम चेंजर होगा. 2007 में नीतीश सरकार ने भारत सरकार से कहा था कि अनाज से एथेनॉल बनाने की इजाजत दीजिए. लेकिन यूपीए सरकार ने इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद मोदी सरकार ने एथेनॉल पर बड़ा कदम उठाते हुए इसके लिए इजाजत दी. जिसके बाद बिहार एक ऐसा पहला राज्य बना जिसने एथेनॉल पॉलिसी बनाई.'-सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री