नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गए 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मतगणना को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.
"बिहार में बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. एग्जिट पोल के नतीजे देखकर महागठबंधन के लोग खुश हो रहे थे और बीजेपी के साथ नीतीश कुमार को लेकर अनाप-शनाप बयान दे रहे थे. उन सबों को करारा जवाब मिल रहा है."- शाहनवाज हुसैन, प्रवक्ता, बीजेपी