बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले अलग-अलग राज्य में करते हैं अलग राजनीति

शाहनवाज हुसैन ने बंगाल चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की राजनीति राज्य के हिसाब से बदलती है.

मंत्री शाहनवाज हुसैन
मंत्री शाहनवाज हुसैन

By

Published : Mar 2, 2021, 10:36 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव के बंगाल दौरे और ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की राजनीति राज्य के हिसाब से बदलती है. बिहार में दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन बंगाल में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा.

पढ़े:'बंगाल चुनाव में TMC-RJD गठबंधन से कांग्रेस-लेफ्ट पर नहीं पड़ेगा फर्क'

कांग्रेस और राजद का नहीं होगा गठबंधन
वहीं, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि कांग्रेस के जो G-23 के लीडर हैं उन्हें भी अब कांग्रेस पर विश्वास नहीं है. देश की जनता को भी अब कांग्रेस पर विश्वास नहीं है सिर्फ कांग्रेस के घर के लोगों को ही कांग्रेस पर भरोसा है उसमें भी अब कहीं ना कहीं दरार दिख रही है.

पूरी तरह से टूट चुकी है कांग्रेस
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरीके से टूट चुकी है अब वर्टिकल डिवीज़न कांग्रेस में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के पास अब सिर्फ नाम की ही पार्टी बची हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि कांग्रेस विभिन्न राज में विभिन्न तरह की राजनीति करती है.

केरल चुनाव में कांग्रेस पार्टी "लाल झंडे से लड़ रही है और मुस्लिम लीग के हरे झंडे को सीने से लगा रही है". जबकि बंगाल में लाल झंडे के साथ है और टीएमसी के झंडे को किनारे कर दे रही है. बिहार में राजद के साथ है और बंगाल में राजद के सामने. यही कारण है कि कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है. जिस तरीके से बंगाल में राजनीति देखने को मिल रही है उसका सीधा असर बिहार में भी देखने को जल्दी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details