पटना: बिहार में मस्जिद और मंदिर से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने साफ-साफ कहा कि लाउडस्पीकर का अविष्कार (Minister Shahnawaz Hussain) अंग्रेजों के किया था. इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए, उन्होंने कहा कि ना पहला अजान लाउडस्पीकर से किया गया था और ना ही जब राम, कृष्ण का समय था तो लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाता था. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कभी भी धर्म को लाउडस्पीकर से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, ना अजान बंद होगा ना ही मंदिरों में भजन-कीर्तन बंद होगा.
ये भी पढ़ें:इबादत के नाम पर चौराहा क्यों जाम? : BJP विधायक संजय सरावगी बोले- 'सड़कों पर न पढ़ें नमाज'
लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शाहनवाज हुसैन:वहीं, शाहनवाज हुसैन ने बताया कि लाउडस्पीकर को लेकर जो बातें की जा रही हैं, उसे कहीं से भी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. जब इस्लाम धर्म में अजान शुरू हुआ उस समय भी लाउड स्पीकर नहीं था और भगवान राम और कृष्ण के समय में भी लाउडस्पीकर कहीं नहीं था. तो फिर जो लोग इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं वो गलत हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश में ऐसा किया जा रहा है. हम लोगों को सलाह देंगे कि कभी भी लोडस्पीकर को धर्म से जोड़कर ना देखें.