बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल पर शाहनवाज हुसैन बोले- '4 राज्यों में बनेगी BJP की सरकार, पंजाब में भी हमारी ही दरकार' - etv bharat

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election in Five States) में मतदान होने के बाद से ही बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार दावे हो रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एग्जिट पोल आ गए है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हमारी सरकार बनेगी और पंजाब में भी हमारे बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Mar 8, 2022, 4:51 PM IST

पटना:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं. लेकिन, सियासी दलों को किस राज्य में कितनी सीटें मिलेंगी इसे लेकर सर्वेक्षण एजेंसियों की राय दिलचस्प तरीके से सामने आई है. गौरतलब है कि पांच में से चार में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है और पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. हालांकि, पांच राज्यों के एग्जिट पोल (Five States Assembly Election Exit Poll) से बीजेपी के नेता उत्साहित हैं. बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (BJP National Spokesperson Shahnawaz Hussain) ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें-Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार

''पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल आ गए हैं. अभी से ही बहुत लोगों की बोलती बंद हो गई है. जिस दिन नतीजे आएंगे उस दिन भारतीय जनता पार्टी और भी ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार फिर से बनाएगी. पंजाब में भी हमारे बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी.''-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता


पांच राज्यों के एग्जिट पोल:बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं. सियासी दलों को किस राज्य में कितनी सीटें मिलेंगी ? इस बात पर सर्वेक्षण एजेंसियों की राय दिलचस्प तरीके से सामने आई है. गौरतलब है कि पांच राज्यों में चार में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी की सरकार बनेगी. सरकारें स्पष्ट बहुमत की बनेंगी या त्रिशंकु विधानसभा जैसे हालात बनेंगे इस पर सर्वे एजेंसियों की राय बंटी हुई है. एक नजर पूर्वानुमान पर-

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के पूर्वानुमान

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ आप शिरोमणि अकाली दल+
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 01-04 19-31 76-90 07-11
एबीपी - सी वोटर्स 07-13 22-28 51-61 20-26
चाणक्य 01 10 100 06
पी-मार्क 01-03 23-71 62-70 16-24
टीवी9भारत वर्ष पोलस्टार्ट 01-06 24-29 55-61 22-26

यूपी विधानसभा चुनाव के पूर्वानुमान

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ बसपा सपा+ अन्य+
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 288-326 01-03 03-09 71-101 --
एबीपी - सी वोटर्स 228-244 04-08 13-21 132-148 --
पी-मार्क 240 04 17 140 02
सीएनएन न्यूज 18 240 -- 17 140 06
टाईम्स-नाऊ 225 09 14 151 --
जन की बात 240 -- 07 150 06
न्यूज टुडे -चाणक्य 294 01 02 105 --

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पूर्वानुमान

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ आप अन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 41 25 00 04
एबीपी - सी वोटर्स 26-32 32-38 00-02 03-07
पी-मार्क 35-39 28-34 00-03 00-03
चाणक्य 43 24 00 03
टीवी9भारत वर्ष पोलस्टार्ट 31-33 33-35 00-03 02

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य+
पी-मार्क 27-31 11-17 11-23
एबीपी - सी वोटर्स 23-27 12-16 13-21
इंडिया न्यूज 26 12 22
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 33-43 04-08 10-23

गोवा विधानसभा चुनाव 2022

सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य+
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 14-18 15-22 02-09
एबीपी - सी वोटर्स 13-17 12-16 05-11
पी-मार्क 13-17 13-17 04-10
टाईम्स नाऊ-वीटो 14 16 10
टीवी9भारत वर्ष पोलस्टार्ट 17-19 11-13 03-11

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details