बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले शाहनवाज हुसैन- कर्नाटक से जो मजदूर वापस आना चाहते हैं, उन्हें आने दिया जाए - coronavirus

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कर्नाटक सरकार हर मजदूर को पांच हजार रुपया दे रही है, कर्नाटक सरकार ने मजदूरों के लिए 1600 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है. लेकिन कर्नाटक सरकार से भी आग्रह है कि बिहारी या किसी दूसरे राज्यों के भी मजदूर अपने राज्य जाना चाहें तो जाने दिया जाये.

नई दिल्ली
नई दिल्ली

By

Published : May 7, 2020, 4:53 PM IST

Updated : May 7, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश में अभी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. लॉकडाउन में बिहार, यूपी समेत कई राज्यों के मजदूर अलग अलग राज्यों में फंसे हैं. उनको काफी दिक्कत हो रही है, उनकी परेशानियां काफी ज्यादा हैं.

'मजदूरों को जाने दे अपने राज्य'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहारी या किसी भी राज्य का मजदूर किसी भी राज्य से अपने राज्य आना चाहे तो उनको आने दिया जाए. कोई भी राज्य सरकार बिहारी मजदूरों को बिहार जाने से न रोके. कोई भी राज्य सरकार किसी भी राज्य के मजदूरों को अपने राज्य जाने दे. बता दें खबर आयी थी कि कर्नाटक से बिहारी मजदूर वापस नहीं आएंगे, वहीं रहेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मजदूरों के लिए किया गया 1600 करोड़ रुपये का इंतजाम'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कर्नाटक सरकार हर मजदूर को पांच हजार रुपया दे रही है, कर्नाटक सरकार ने मजदूरों के लिए 1600 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है. लेकिन कर्नाटक सरकार से भी आग्रह है कि बिहारी या किसी दूसरे राज्यों के भी मजदूर अपने राज्य जाना चाहें तो जाने दिया जाये. कर्नाटक में जो बिहारी मजदूर रुकना चाहते हैं. वह रुक जायें. लेकिन जो बिहार आना चाहते हैं, उनको आने दिया जाये.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को करवा दिया रद्द
शाहनवाज ने कहा कि बिहार सरकार ने तय किया कि जो बिहारी मजदूर रेल के माध्यम से बिहार आना चाहेंगे उनको बिहार वापस लाया जाएगा. बता दें कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक से चलने वाली सभी स्पेशल श्रमिक ट्रेनों को रद्द करवा दिया है. कर्नाटक सरकार चाहती है कि मजदूर वहीं रहें. कर्नाटक सरकार ने सभी मजदूरों को कहा भी था कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. कर्नाटक सरकार की मंशा थी कि मजदूरों को रोक कर ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को गति दी जाए.

बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर किया पेश - शाहनवाज हुसैन
वहीं बिहारी मजदूर कर्नाटक से बिहार नहीं आ पाएंगे इस पर कल शाहनवाज ने कहा था कि कर्नाटक में ही बिहारी मजदूरों का पूरा ख्याल वहां की राज्य सरकार रखेगी लेकिन आज उन्होंने कर्नाटक सरकार से मांग की है कि बिहार मजदूरों को बिहार भेज दीजिये. शाहनवाज ने यह भी कहा कि कल वाले उनके बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया.

Last Updated : May 7, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details