नई दिल्ली/पटना:बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain In Delhi) दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने लेदर उद्योग से जुड़े कई उद्योगपतियों के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार को लेदर उद्योग का हब बनाएंगे. बहुत जल्द हम लोग लेदर एवं टैक्सटाइल पॉलिसी 2021 बिहार को लॉन्च करेंगे. बिहार की छवि बदल रही है. बड़े स्तर पर निवेशक आ रहे हैं. लेदर के क्षेत्र में भी काफी निवेशक राज्य में आएंगे.
ये भी पढ़ें : बिहार में इथेनॉल उद्योगः 147 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना जल्द, 30 हजार करोड़ का निवेश स्वीकृत
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो पॉलिसी हम लोग लेकर आ रहे हैं. उसमें निवेशकों के सुझाव को भी हम लोग जोड़ रहे हैं. आज की बैठक में लेदर क्षेत्र से जुड़े कई उद्योगपति मौजूद थे. उन लोगों ने आज जो सुझाव दिया उसको भी हम लोग अपनी पॉलिसी में जोड़ेंगे. हम चाहते हैं कि पॉलिसी वैसा हो जिससे बड़े निवेशक राज्य में आने में रुचि दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में लेदर के क्षेत्र में ना तो कुशल श्रम शक्ति की कमी होगी ना ही संसाधनों की.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ती उत्पादन लागत के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहना है तो बिहार में लेदर उद्योग स्थापित करने से बेहतर कोई और विकल्प नहीं है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह राज्य में सड़क, बिजली और दूसरी आधारभूत संरचना का विकास करने के साथ सुशासन का माहौल बनाया है. उद्योगपति बिहार में बेहिचक और निर्भीक होकर उद्योगों की स्थापना कर सकते हैं.
बता दें आज दिल्ली में शाहनवाज हुसैन ने लेदर और इससे संबंधित उद्योग के बड़े उद्योगपतियों एवं निवेशकों के साथ दिल्ली में बैठक की. बैठक में एलेन कूपर, रेड टेप समेत कई बड़ी कंपनियां मौजूद थी. बैठक में बिहार में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित लेदर एवं टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत विभिन्न योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट पर चर्चा हुई. काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) और लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल (LSSC) के द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया था. होटल ताज पैलेस में बैठक का आयोजन हुआ था जो करीब 2 घंटे तक चली.
इसे भी पढ़ें-'रोजगार' फिर बना मुद्दा: विपक्ष ने मंशा पर उठाया सवाल तो बोले सरकार के मंत्री- अभी तो 7 महीने ही हुए