नई दिल्ली/पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैनने कहा है कि पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधि धीमी पड़ गई है. बिहार में भी आर्थिक गतिविधि पर कोरोना की वजह से काफी असर पड़ा है, लेकिन बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निवेश प्रस्तावों पर कोरोना महामारी (corona pandemic) का कोई असर नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मौजूदा एनडीए सरकार के गठन के बाद से अब तक बिहार में उद्योग लगाने के लिए 6199 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें-SDG India Index में बिहार फिसड्डी, विपक्ष ने पूछा- डबल इंजन की सरकार में किसका हो रहा विकास
शाहनवाज हुसैन ने कहा, "ईथेनॉल उत्पादन, ऑक्सीजन उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ केयर, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लास्टिक और रबड़ जैसे विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए लगभग बिहार के सभी जिलों के लिए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिलों में सबसे अधिक हजार- हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं."