बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योगों के लिए आए 6199 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, आत्मनिर्भर बनेगा बिहार: शाहनवाज हुसैन

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति और ऑक्सीजन उत्पादन नीति को लेकर निवेशकों में जबरदस्त रुझान है. बिहार में उद्योग लगाने के लिए 6199 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं.

a
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jun 4, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैनने कहा है कि पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक गतिविधि धीमी पड़ गई है. बिहार में भी आर्थिक गतिविधि पर कोरोना की वजह से काफी असर पड़ा है, लेकिन बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निवेश प्रस्तावों पर कोरोना महामारी (corona pandemic) का कोई असर नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मौजूदा एनडीए सरकार के गठन के बाद से अब तक बिहार में उद्योग लगाने के लिए 6199 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-SDG India Index में बिहार फिसड्डी, विपक्ष ने पूछा- डबल इंजन की सरकार में किसका हो रहा विकास

शाहनवाज हुसैन ने कहा, "ईथेनॉल उत्पादन, ऑक्सीजन उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ केयर, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लास्टिक और रबड़ जैसे विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए लगभग बिहार के सभी जिलों के लिए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिलों में सबसे अधिक हजार- हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं."

30 जून तक आएगा इथेनॉल पॉलिसी के तहत आवेदन
उद्योग मंत्री ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प पूरा होकर रहेगा. बिहार में उद्योग लगाने के इच्छुक आवेदनकर्ताओं की कमी नहीं है. अभी तक विभिन्न उद्योगों के लिए कुल 6199 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. जून के आखिर तक करीब 2000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव और आ सकता है. 30 जून तक इथेनॉल पॉलिसी के तहत आवेदन आना है."

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाई गई इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति और ऑक्सीजन उत्पादन नीति को लेकर निवेशकों में जबरदस्त रुझान है. देश की नामी कंपनियों ने बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर की है."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें-नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में लगातार दूसरे साल सबसे नीचे रहा बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details