बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल्द बदले जाएंगे पटना जंक्शन के टूटे शेड्स, यात्रियों को बारिश में मिलेगी राहत - Train

पटना स्टेशन पर बारिश होते ही प्लेटफॉर्मों पर खराब शेडस से पानी टपकना शुरू हो जाता है. साथ ही एस्केलेटर मशीन के उपर भी शेड नहीं है. इससे पानी पड़ने से एस्केलेटर मशीन खराब हो सकता है.

पटना

By

Published : Jul 13, 2019, 8:35 PM IST

पटना: मॉनसून के दस्तक देते ही पटना स्टेशन के शेड्स से पानी टपकना शुरू हो गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने पहल की थी. इसके बाद स्टेशन प्रशासन ने शेड्स को बदलने का फैसला किया है.

पटना स्टेशन पर बारिश होते ही प्लेटफॉर्मों पर खराब शेडस से पानी टपकना शुरू हो जाता है. साथ ही एस्केलेटर मशीन के उपर भी शेड नहीं है. इससे पानी पड़ने से एस्केलेटर मशीन खराब हो सकता है. स्टेशन पर खराब शेडस को बदला जाना था. लेकिन बरसात के मौसम में भी अभी तक इसे नहीं बदला गया है.

स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार का बयान

'जल्द बदले जाएंगे शेड्स'
पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि मानसून से पहले पुराने और टूट शेड्स को बदले जाने थे. लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी शेड्स नहीं लगाए गए हैं. कॉन्ट्रैक्ट पर शेड्स लगाने वाली कंपनी को जल्द शेड्स बदलने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एस्केलेटर को तुरंत ठीक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details