बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जोड़ों का दर्द' विषय पर सेमिनार, एक्यूप्रेशर से असाध्य रोगों का खात्मा संभव- डॉ अजय

एक्यूप्रेशर मेडिकल जगत की वो विधा है, जो न केवल हमें रोगों से मुक्ति दिलाता है, बल्कि हमें अंदर से मजबूत करता है. ये बातें एक्यूप्रेशर गुरु दिवस के मौके पर "जोड़ों का दर्द" विषय पर आयोजित एक सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने कही.

"जोड़ों का दर्द" विषय पर सेमिनार
"जोड़ों का दर्द" विषय पर सेमिनार

By

Published : Apr 12, 2021, 9:20 AM IST

पटनाःबिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज द्वारा एक्यूप्रेशर गुरु दिवस के मौके पर "जोड़ों का दर्द" विषय पर एक समेमिनार का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया. सेमिनार का उद्घाटन एक्यूप्रेशर महागुरु डॉ सर्वदेव प्रसाद और कॉलेज के सचिव डॉ अजय प्रकाश ने किया. इसमें जोड़ों के दर्द को लेकर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा: 'इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 ऑन इंडियन इकोनॉमी' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

'महामारी बनेगा जोड़ों का दर्द'
सेमिनार में डॉ. अजय प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारीमानव जीवन मे हलचल मचा रही है. ठीक वैसे ही आने वाले समय मे जोड़ों का दर्द महामारी के रूप में फैलेगा. इस महामारी से कोई नहीं बच सकता है. इसलिए इसका एकमात्र इलाज है, वो है एक्यूप्रेशर. आगे उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर मेडिकल जगत की वो विधा है, जिससे असाध्य रोगों का भी खात्मा सम्भव है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: विश्व कैंसर दिवस पर सेमिनार का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

इसका नहीं है कोई साइड इफेक्ट
वक्ताओं ने कहा कि आज वो समय आ गया है कि एक्यूप्रेशर से लकवा, जोड़ों का दर्द और चर्चित महामारी कोरोना भी खत्म हो सकता है. प्राचीन काल मे वैध धन्वंतरि भी योग और एक्यूप्रेशर के माध्यम से ही लोगों का इलाज करते थे. क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. और ये हमें अंदर से मजबूत करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details