स्प्रिट के स्टॉक का वेरिफिकेशन होगा. पटना :सारण में हुए जहरीली शराब कांड के बाद राजधानी पटना के थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट की जांच का निर्देश दिया (seized spirits will be verified in police stations ) गया है. इसके लिए एक टीम पुलिस थाना और उत्पाद थाना जाएगी. हर थाना में स्टॉक की जांच मजिस्ट्रेट करेंगे. इनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इनके साथ उत्पाद विभाग के एक अधिकारी भी रहेंगे. पटना जिले में इसकी कवायद शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा शराबकांड: मुआवजे को लेकर पूरे वामदलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च
स्प्रिट के स्टॉक का वेरिफिकेशन : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब कांड के बाद सारण जिले में लोगों ने शिकायत की थी कि लोकल थाना ने जब्त स्प्रिट को शराब माफिया को बेचा था. जिससे माफिया ने शराब बनायी थी. अब इस मामले की जांच चल रही है. SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना जिला के उत्पाद थानों के साथ-साथ सभी थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का वेरिफिकेशन कराया जाएगा. उसके लिए एक टीम बनाई जाएगी.
'पटना जिला के उत्पाद थानों के साथ-साथ सभी थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का वेरिफिकेशन कराया जाएगा. उसके लिए एक टीम बनाई जाएगी. स्टॉक की जांच मजिस्ट्रेट करेंगे. इनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी'- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी
शराब माफिया के खिलाफ अभियान : छपरा शराब कांड के बाद राज्य में शराब माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी पटना से लेकर सभी जिलों में इसके लिए विशेष टीम बनायी गयी है. इसी क्रम में आज सोमवार को पटना के दीघा इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब कारोबारियों के साथ सैकड़ों लीटर देसी शराब बरामद की है.