पटना:नवरात्रि की धूम बिहार में देखने को मिल रही है. शनिवार सप्तमी को माता रानी के पट खुलने के साथ ही रौनक और बढ़ गई है. राजधानी भक्तिमय हो गया है. दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना के तमाम पूजा समितियों की तरफ से इस बार देश की अलग-अलग मंदिरों के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
पढ़ें- Sharadiya Navratri: चुनावी साल में मां दुर्गे से नेताओं को आस, तेजस्वी-सम्राट और अशोक चौधरी की पूजा देखें..
केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण:गोलघर चौराहा स्थित केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. केदारनाथ मंदिर में माता दुर्गा विराजमान है. केदारनाथ उत्तराखंड में स्थित है .केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों को कठिन रास्ते का सामना करके मंदिर तक पहुंचना होता है. ऐसे में जो भक्त केदारनाथ मंदिर नहीं गए हैं, उनको पटना में ही केदारनाथ मंदिर देखने को मिलेगा. गोलघर चौराहा स्थित केदारनाथ मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. माता रानी का पूजा अर्चना कर सकते हैं. आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण राजस्थान के सरस्वती मंदिर के तर्ज पंडाल: डाक बंगला चौराहा पर राजस्थान के सरस्वती मंदिर के तर्ज पंडाल बनाया गया है. राजस्थान के सरस्वती मंदिर का अगर आपने दीदार नहीं किया है तो डाक बंगला चौराहे पर पहुंचकर दर्शन कर सकते हैं. सरस्वती मंदिर आकर्षण के केंद्र में बनी हुई है. सरस्वती मंदिर के अंदर और गेट पर अखरोट के छिलके से डिजाइन की गई है. एक महीने तक कारीगरों के द्वारा काम किया गया है. इस पंडाल को तैयार करने में एक महीने का समय लगा है.
राजस्थान के सरस्वती मंदिर के तर्ज पंडाल वृंदावन के प्रेम मंदिर के अंदर विराजमान हैं मां दुर्गा: बोरिंग रोड चौराहे पर माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. माता रानी वृंदावन के प्रेम मंदिर के अंदर विराजमान हैं. कहा जाता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी वृंदावन पहुंचकर प्रेम मंदिर का दीदार करते हैं. ऐसे में राजधानी वासियों के लिए काफी खुशी की बात है कि नवरात्र के इस पावन मौके पर राजधानी में वृंदावन के प्रेम मंदिर को देख सकेंगे.
वृंदावन के प्रेम मंदिर के अंदर विराजमान हैं मां दुर्गा उड़ीसा के राधा कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल: इनकम टैक्स चौराहा स्थित उड़ीसा के राधा कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. राधा कृष्ण मंदिर के अंदर माता रानी विराजमान हैं. जिसे देखने के लिए भक्तों की हुजूम पहुंच रहा है. सभी भक्त पूजा पंडाल के साथ-साथ माता रानी के दर्शन कर रहे हैं और पूजा पंडाल को देखकर काफी खुश भी दिख रहे हैं.
उड़ीसा के राधा कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल बाकरगंज रोड में इसरो पंडाल: इसरो की सफलता के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. इस खुशी को लेकर बाकरगंज रोड में इसरो पंडाल बनाया गया है. जो भी लोग पहुंच रहे हैं वह इसरो क तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं और काफी खुश दिख रहे है.
बाकरगंज रोड में इसरो पंडाल गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के तर्ज पर पंडाल: एतवारपुर में गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें माता रानी विराजमान हैं. द्वारकाधीश मंदिर पंडाल को देखकर लोग काफी खुश हैं. लोगों का अलग-अलग अनुभव है .कई लोगों का कहना है कि पटना में ही द्वारकाधीश मंदिर देखने को मिल रहा है इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है.
अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल: बैरिया गोपालपुर में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. लोग शहर के अलग-अलग पूजा पंडाल पहुंचकर मंदिर के तर्ज पर बनी पूजा पंडाल को देख रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि हर दुर्गा पूजा के मौके पर सभी जगह अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. पूजा समिति पहले से ही देश के प्रसिद्ध मंदिरों के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाने का निर्णय लेते हैं.