पटना: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. राजधानी में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद राजधानी में जनजीवन सामान्य है, प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
पटना के DM बोले- संवेदनशील क्षेत्रों पर है विशेष नजर, बख्शे नहीं जाएंगे माहौल बिगाड़ने वाले - प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
डीएम ने कहा कि जो क्षेत्र संवेदनशील है, वहां विशेष नजर रखी जा रही है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पटना सिटी में फ्लैग मार्च भी निकाला गया.
डीएम कुमार रवि ने लोगों से अपील की है कि सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है, निश्चित तौर पर उसका सम्मान करें. उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासन किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिये तैयार है. वैसे अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है.
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
डीएम ने कहा कि जो क्षेत्र संवेदनशील है, वहां विशेष नजर रखी जा रही है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पटना सिटी में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. कई जगहों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि जो भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.