बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राबड़ी आवास के बाहर जुटी भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा - Security increased at Rabri House

बिहार में जारी मतगणना के बीच पटना में राबड़ी देवी के आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई है. लिहाजा आवास पर बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

Patna
राबड़ी देवी आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Nov 10, 2020, 11:56 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. 11:30 बजे तक के रुझान के अनुसार एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव परिणाम आने से पहले बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर जुटने लगे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए राबड़ी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राबड़ी आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इस पर जानकारी देते हुए सचिवालय थानेदार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग यहां जमा हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि भीड़ के कारण कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो इसे देखते हुए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती बड़ी संख्या में कर दी गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट.

यह है सुरक्षा बढ़ाने की वजह
दरअसल राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षा बढ़ाने की वजह यह मानी जा रही है कि अगर महागठबंधन या फिर एनडीए की सरकार बनती है तो हो सकता है कार्यकर्ता उग्र होकर नारेबाजी या फिर हुड़दंग ना करने लगे. लिहाजा आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details