पटना एयरपोर्ट पर जांच करते सुरक्षाकर्मी पटना : राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस 2023 को लेकर खुफिया एजेंसियों के (Intelligence agencies alert on Republic Day ) अलर्ट के बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाली सभी गाड़ियों की जांच भी डॉग स्क्वाड के टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदी से करते नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर सुबह से लेकर शाम तक लगातार सीआईएसएफ के जवान जांच कर रहे हैं जो अपना सामान हाथ में लेकर एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: सन्नी हत्याकांड का खुलासा, पार्टनर हैप्पी ने पैसों को लेकर सन्नी का कराया मर्डर
46 जोड़े विमानों का परिचालन :आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट से अभी भी विभिन्न शहरों के लिए 46 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. हजारों की संख्या में लोग पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए जाते हैं एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होने वाले ऑटो हो या निजी सवारी गाड़ी सभी को जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदी से जांच कर रहे हैं यात्रियों के सामान की भी जांच हो रही है.
डॉग स्क्वायड कर रही जांच: डॉग स्क्वायड की टीम भी अलग से जांच के लिए पटना एयरपोर्ट पर लगाए गए हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह से सतर्क है. पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दी गई है कहीं भी किसी भी तरह का संदिग्ध सामान या कोई आदमी मिले उसकी सूचना देने के लिए भी बार-बार लोगों को अगाह किया जा रहा है.
सभी रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच: बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर पटना के रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस सघन जांच अभियान में आरपीएफ के साथ रेलवे पुलिस बल के जवान शामिल हैं. डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामानों की सघन तलाशी की जा रही है