पटना: 25 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Legislature) शुरू हो रहा है. इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. आज पटना के डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिया. विधानमंडल में तैनात होने वाले सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आज बुलाया गया था. उन्हें ब्रीफिंग दी गई. पटना के एडीएम ने पहले ब्रीफिंग दी, फिर पटना एसएसपी एमएस ढिल्लो और पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई चूक ना हो, इसके लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक, बजट सत्र के दौरान इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने सुरक्षा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीयों के मान-सम्मान में किसी तरह का खलल ना हो, इसका भी पूरा ख्याल रखें. साथ ही असामाजिक तत्व या अनाधिकृत रूप से कोई भी बाहर से परिसर में ना आ जाए, इसका विशेष ख्याल रखें. अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया कि 144 धारा सत्र के दौरान लगी रहेगी. साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी तरह का धरना-प्रदर्शन ना हो, इस पर भी नजर रखनी.