पटना: स्वतंत्रता दिवस और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद देशभर के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसको लेकर पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.
पटना एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर - jai prakash narayan airport news
एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को घुसने से लेकर विमान में चढ़ते तक पुलिस गहन जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की मदद से परिसर में जांच की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नियुक्ति कर दी गई है.
डॉग स्क्वायड की मदद से हो रही जांच
एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को घुसने से लेकर विमान में चढ़ते तक पुलिस गहन जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की मदद से परिसर में जांच की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही बॉम्ब स्क्वाड की टीम भी मौके पर मौजूद है.
कश्मीर मुद्दे के बाद बढ़ी सुरक्षा
सुरक्षा के मद्देनजर 30 अगस्त तक एयरपोर्ट ब्यूरो ने विजिटर्स की एंट्री बंद कर दी है. जिसको लेकर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने खेद भी जताया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने जब से जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाया है. उसके बाद से सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी कर दी थी.