बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सत्र शुरू होने से पहले विधानमंडल परिसर की सघन तलाशी, DM और SSP ने दिए सख्त निर्देश - patna

जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में लापरवाही करते पाए गए, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार विधानमंडल

By

Published : Jun 28, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST

पटनाःआज से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र को लेकर पुलिस सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देना चाहती है. इसको लेकर विधानमंडल परिसर के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है. विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, इस बार चमकी बुखार को लेकर सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है.

चालाया गया सघन जांच अभियान
बिहार विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा के हर पहलू की बारीकी से जांच की गई है. सुरक्षा को लेकर पूरे परिसर में सुरक्षाकर्मियों ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान जांचकर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से भी मैदानों में लगे पेड़ पौधों के पास भी जांच की, ताकि कहीं कोई चूक ना रह जाए.

बिहार विधानमंडल में जांच करते सुरक्षाकर्मी

दण्डाधिकारियों की तैनाती
वहीं, सत्र के दौरान विधानमंडल के अंदर और बाहर भी कई चक्र का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसके लिए यहां भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ताकि सुरक्षा तगड़ी हो. वहीं, जगह-जगह पर दण्डाधिकारियों की तैनाती भी की गई है. ताकि कभी भी विशेष परिस्थिति से निपटा जा सके.

बिहार विधानमंडल

डीएम और एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश
सत्र को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि और पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने यहां प्रतिनियुक्त किये गए सभी दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में लापरवाही करते पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

26 जुलाई तक चलेगा सत्र
मालूम हो कि 26 जुलाई तक चलने वाले इस मॉनसून सत्र में 21 बैठकें होंगी. सत्र अवधि में ही कई राजकीय विधेयक पेश होंगे. विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. खासकर मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर विपक्ष हमलावर होगा. उधर, सत्ता पक्ष ने विपक्ष के हर हमले का जवाब देने की भी पूरी तैयारी कर ली है.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details