पटनाःमाध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित (Secondary Shikshak Niyojan Postponded) कर दी गई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. पटना हाईकोर्ट (Patna Highcourt) के आदेश के बाद शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सभी जिलों को नियोजन की प्रक्रिया को तत्काल रोकने का आदेश दिया है. बता दें कि 32,714 पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र देने की तैयारी आखिरी चरण में थी.
इसे भी पढ़ें- 23 से मिलेगा प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, अभी तक 562 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी
दरअसल, बिहार में साल 2019 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32,714 पदों के लिए शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. विभिन्न कारणों से स्थगित होते हुए फरवरी में 17 और 18 फरवरी को छठे चरण के इस नियोजन प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी बीच पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री पर RJD का हमला, पूछा- 'शिक्षक नियोजन को लेकर पहले झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं'
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि 2 दिन पहले पटना हाईकोर्ट ने वर्ष 2011 में एसटीइटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया है. छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में वर्ष 2011 में एसटीइटी पास करने वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन देने का मौका देने का आदेश जारी किया है.