बिहटा स्थित आईआईटी परिसर में युवा संगम कार्यक्रम पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित आईआईटी पटना परिसर में एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम (Yuva Sangam Program) के दूसरे चरण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें तमिलनाडु से आए युवाओं ने भाग लिया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल हुए. इस दौरान बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं आईआईटी पटना के निर्देशक प्रो. टीएन सिंह मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार से 45 छात्र एजुकेशनल एंड कल्चरल टूर के तहत तमिलनाडु दौरे पर, पूर्व डीजीपी अभयानंद ने किया फ्लैग ऑफ
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन: कार्यक्रम के दौरान आईटी पटना के निर्देशक प्रो टीएन सिंह ने बिहार के राज्यपाल को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं राज्यपाल ने आईआईटी परिसर में तमाम लोगों के साथ वृक्षारोपण भी किया. युवा संगम यात्रा का उद्देश्य तमिलनाडु और बिहार राज्यों के बीच समृद्ध संस्कृति एवं पारंपरिक विनयम और विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है. इसके अतिरिक्त पर्यटन परंपरा प्रगति टेक्नोलॉजी और परस्पर संपर्क भी कार्य सूची में शामिल हैं.
राज्यपाल ने युवाओं से की मुलाकात: युवा संगम यात्रा के दौरान विद्यार्थीगण, राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही देश के सबसे बड़े रबर डैम गया जी डैम भी जाएंगे. युवा संगम के दूसरे चरण की शुरुआत होने पर बिहार के राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि, आज मैं आईआईटी पटना केंपस में आया हूं. जहां केंद्र सरकार के द्वारा युवा संगम के दूसरे की शुरुआत की गई. जिसमें तमिलनाडू से 40 से 45 बच्चे बिहार आए हैं और वैसे ही बिहार के 40 से 45 बच्चे तमिलनाडू गए हैं.
पीएम का उद्देश्य श्रेष्ठ हो भारत: राज्यपाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत हो. जिसके तहत यह युवा संगम की शुरुआत की गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य एक राज्य से दूसरे राज्य के बच्चे को उसके बारे में जानना. यह काफी अच्छा कार्यक्रम है. दक्षिण भारत से बच्चे बिहार आए हैं. उनका मैं स्वागत करता हूं और जाते समय बिहार के इतिहास और स्मृति के बारे में जानने का कार्य करेंगे.
राजभवन भी घुमेंगे तमिलनाडु से आए युवा: तमिलनाडु से आए 40 से 45 बच्चों को कल यानी 12 तारीख को बिहार के राजभवन में भी जाने का मौका मिलेगा और राज्यपाल से मुलाकात होगी. जबकि तमिलनाडु का नोडल इंस्टिट्यूट एनआईटी तिरुचिरापल्ली है. विद्यार्थियों का यह ग्रुप यहां 16 मई तक रहेगा. इनके साथ पांच संकाय सदस्य भी आए हैं.
दूसरे चरण की शुरुआत: बता दें कि बीते बुधवार की देर शाम तमिलनाडु के विविधि उच्च शिक्षण संस्थानों के 45 विद्यार्थियों का ग्रुप बिहटा स्थित आईआईटी पटना परिसर में पहुंचा. जहां अतिथियों के रूप में सभी विद्यार्थियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. विद्यार्थियों का यह दौरा एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत हो रहा है.