कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन शिक्षक भर्ती परीक्षा पटनाःबिहारशिक्षक भर्ती परीक्षाके दूसरे दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा केंद्र पर शिक्षक अभ्यर्थियों की एक-एक चीजों की जांच कर प्रवेश कराया गया. मोबाइल, एयर फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर विशेष जांच की गई है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के आज दूसरे दिन भाषा विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली में पुरुष और दूसरी पाली में महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ेंःBPSC Teacher Exam 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आज भाषा का पेपर, दो पालियों में होगा आयोजन
बीपीएससी कार्यालय से हो रही मॉनिटरिंगःशिक्षक भर्ती परीक्षा में लगभग 8 लाख शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और शिक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई चीटिंग गड़बड़ी ना हो इसके लिए बीपीएससी कार्यालय में कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया. इस कमांड कंट्रोल रूम के जरिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है. ये भी देखा जा रहा है कि जो शिक्षक अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे हैं, ये वही हैं या उनके बदले में कोई और देने के लिए पहुंचे हैं.
पटना में 38 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा एग्जामःपरीक्षा में किसी प्रकार की कोई नकल ना करें इसकी भी मॉनिटरिंग की जा रही है. बीपीएससी के तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार परीक्षा केंद्र पर कैमरा लगा कर मॉनिटरिंग की जा रही है. राजधानी में 38 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए सुबह से अभ्यर्थियों की होड़ देखने को मिली. परीक्षा से एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश दी जाती है. गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दी जाती है, जिसको लेकर के अभ्यर्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे नजर आए.
कल शनिवार को होगी अंतिम दिन की परीक्षाःबीएससी के तरफ से आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है और कल अंतिम दिन होगा. शिक्षक अभ्यर्थियों में शिक्षक और राज्यकर्मी का दर्जा लेने के लिए जो जुनून है वह परीक्षा केंद्र पर देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ शिक्षक अभ्यर्थियों का यह भी मानना है कि बीपीएससी का एग्जाम दे रहे हैं ना कि शिक्षक भर्ती का एग्जाम दे रहे हैं. अब कहीं भी जाएंगे क्वालीफाई करने के बाद तो कहेंगे कि बीपीएससी क्वालीफाई किए हैं.