पटना:राजधानी के ज्ञान भवन में बिहार विकास महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध साहित्यकार चेतन भगत ने युवाओं को अपने हुनर के साथ आगे बढ़ाने का मंत्र दिया. कार्यक्रम के पहले दिन फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हुनर का पाठ पढ़ा चुके हैं.
रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन चेतन भगत ने 'युवा अपने अंदर हुनर को कैसे निखारें' की क्लास लगाई. इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार, पटना के डीएम कुमार रवि के साथ कई विभाग के प्रधान सचिव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
बिहार कौशल विकास मिशन श्रम संसाधन विभाग द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया. पहले दिन उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने की. कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रसिद्ध साहित्यकार चेतन भगत ने युवाओं को मोटिवेशनल स्पीच दी. इस कार्यक्रम में बिहार के 38 स्कूलों से लगभग 800 से अधिक छात्र-छात्राओं और कौशल प्रतिस्पर्धा के लिए लगभग 308 अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.
चेतन भगत ने प्रतिभागियों से किए संवाद
प्रसिद्ध साहित्यकार चेतन भगत ने छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों से संवाद भी किए. मीडिया से बात करते हुए चेतन भगत ने कहा कि बिहार विकास मिशन स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से मैं पटना आया हूं. सभी प्रतिभागियों से मिलकर मुझे खुशी मिल रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से चेतन भगत ने उनको प्रसिद्धि कैसे मिली इसको लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत लोगों को डिग्रियों के साथ-साथ कौशल का प्रशिक्षण भी चाहिए. स्किल डेवलपमेंट को लेकर पीएम मोदी और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे है योजना पर मोटिवेशनल को लेकर अपनी खुशी जताई.
युवाओं को कौशल बनाने के लिए योजनाओं की सराहना की
वहीं, युवाओं को कैसे हुनरमंद होना चाहिए हुनर को पहचानने के लिए छात्रों को स्टेप भी दिए. साथ ही चेतन भगत ने सरकार की तरफ से चलाई जा रही युवाओं को कौशल बनाने के लिए योजनाओं की सराहना भी की. वहीं, मोदी सरकार के खिलाफ अवार्ड वापसी गैंग पर भी हमला बोलते हुए कहा हम क्यों अवार्ड वापस करें, हमें अवार्ड वापस नहीं करने आता है. अवार्ड भी हमारी हुनर को पहचान दिलाती है.
'डिग्री के अलावा अपने हुनर की भी पहचान होनी चाहिए'
वही श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा कि युवाओं में डिग्री के अलावा अपने हुनर की भी पहचान होनी चाहिए. छात्र-छात्राएं पढ़ कर के डिग्री तो हासिल कर लेते हैं, लेकिन उनके अंदर हुनर होने की पहचान नहीं बन पाती है, जिसको लेकर बिहार सरकार ने बिहार कौशल विकास मिशन के तहत उन हुनरमंद छात्रों को पहचान का एक मौका दे दी है जो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार ने कहा कि आज के युवा भारत के छात्र छात्राओं के उनके डिग्री उनके सपने को जगा रहा है, तो वहीं कौशल विकास मिशन उन छात्र-छात्राओं को सपने को साकार करने में मदद साबित हो रहा है.