बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बात पक्की! BJP-100, JDU-100 और LJP-43 सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव- सूत्र - seat distribution

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी, समीकरण तय भी हो गया है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 8, 2020, 2:47 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा. इस पर निर्णय हो चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, बीजेपी के बड़े नेता और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की इस विषय पर आपस में बात हो चुकी है. इसको लेकर आने वाले समय में औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.

बराबर सीटों पर लडे़गी पार्टी!
बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. सूत्रों के अनुसार बीजेपी और जेडीयू 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, एलजेपी 43 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तीनों दल इस फार्मूले पर सहमत है. कहीं कोई खींचतान नहीं है. कौन सी विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा, इस पर निर्णय आने वाले 2 महीने के अंदर हो जाएगा. इस पर भी बातचीत जारी है.

नई दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट

LJP की क्या है मांग?
बता दें जेडीयू की तरफ से कुछ समय पहले मांग की गई थी कि बिहार में जेडीयू ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. बीजेपी-जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी और एनडीए की सरकार बनी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. सूत्रों के अनुसार एलजेपी 43 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार तो हो गई है, लेकिन एलजेपी की ओर से मांग ये रखी गई है कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो उनकी पार्टी से भी एक डिप्टी सीएम हो.

लोकसभा की क्या थी तस्वीर
सूत्रों का ये भी कहना है कि एलजेपी को आश्वासन दिया गया है कि इस पर विचार किया जाएगा. बता दें बिहार में लोकसभा का चुनाव भी बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर ही लड़ी थी. लोकसभा चुनाव से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी ज्यादा सीटों पर लड़ेगी और इसके लिए जेडीयू तैयार नहीं होगी और गठबंधन टूट जाएगा. लेकिन दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर लड़ी और सूत्रों की मानें तो विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details