पटनाः जिले में गंगा घाटों के किनारे लगातार अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी. इसे देखते हुए अथमलगोला प्रखंड स्थित रामनगर दियारा पंचायत अंतर्गत गंगा नदी के किनारे एसडीओ और एसडीपीओ ने अंचलाधिकारी के साथ छापेमारी की. इस दौरान उन्हें किसी तरह का कोई अवैध सामान नहीं मिला.
फरार हुए अवैध बालू खनन करने वाले लोग
अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अम्बरीश राहुल ने अथमलगोला अंचलाधिकारी पंकज कुमार के साथ गंगा नदी किनारे छापेमारी करने पहुंचे. लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के पहले अवैध बालू खनन करने वाले सामान के साथ फरार हो गए. इससे अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लग पाया.