बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर SDO ने पत्रकारों संग की बैठक - विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने पत्रकारों संग बैठक की. इस बैठक में एसडीओ ने चुनाव को लेकर आवश्यक जानकारिया दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण 97 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

sdo held meeting with journalists regarding assembly elections
एसडीओ ने पत्रकारों संग की बैठक

By

Published : Sep 28, 2020, 2:28 PM IST

पटना: जिले में पालीगंज के अनुमंडल कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने पत्रकारों संग बैठक की. इस बैठक में बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान पालीगंज विधानसभा में 28 अक्टूबर को मतदान किया जएगा. इसकी समीक्षा को लेकर एसडीओ मुकेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में पत्रकारों के साथ बैठक की.


बनाए गए 97 सहायक मतदान केंद्र
इस बैठक में एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व चुनाव में 310 मतदान केंद्र था. वहीं इस वर्ष कोरोना को देखते हुए 97 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस सहायक केंद्रो के बढ़ जाने से कुल मतदान केंद्रों की संख्या 407 हो गई है. इन मतदान केंद्रों पर 2 लाख 81 हजार 371 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से 1 लाख 45 हजार 469 महिला मतदाता मतदान में शामिल होगी. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर एक पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे, जो मतदाताओं की टेम्परेचर की जांच करेंगे.


ग्लवस और सैनिटाइजर की व्यवस्था
एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश को हर हाल में विधानसभा क्षेत्र में पालन कराने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. वहीं कोरोना के को देखते हुए पारा मेडिकल स्टाफ और मतदाताओं के लिए ग्लवस, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी. इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से दिनेश शर्मा, हनुमतेश्वर दयाल, अमलेश कुमार, प्रिंट मीडिया वेद प्रकाश, विश्वरंजन ओझा, अमित्रजीत, अशोक शर्मा और पंकज कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details