पटना में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पटनाःबिहार के पटना में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को लेकर प्रदर्शनी (Science exhibition in Patna) लगायी गयी. इस दौरान पटना के किलकारी के छात्रों ने कबाड़ से जुगाड़ बनाकर प्रदर्शनी लगाया है. किलकारी में बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ तकनीक पर तरह-तरह के उपकरण बनाए गए हैं. लोगों के द्वारा फेंके गए सामानों से इन बच्चों ने रॉकेट, हाइड्रोलिक मशीन, ऑर्गेनिक इन ऑर्गेनिक, ऑक्सीजन संबंधित तमाम विज्ञान से संबंधी उपकरण बनाए. इस दौरान विक्रम -8 मिसाइल का भी प्रारूप बनाया गया.
यह भी पढ़ेंःPatna News: सिख श्रद्धालुओं ने निकाला होला मोहल्ला, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश
कबाड़ से बनाई प्रदर्शनीः इन छोटे-छोटे बच्चों ने अपने-अपने ज्ञान से इन प्रदर्शनों पर अपनी जानकारी दी है. सबसे अच्छा कबाड़ से जुगाड़ को लेकर बच्चों ने विक्रम नामक स्पेस रॉकेट बनाया है, जो कि काफी अनूठा है. बच्चों का कहना है कि तमाम दूसरे किसी के द्वारा फेके गए समान को उपयोग में लाकर इस रॉकेट को तैयार किया है. सीरिंच के फेंके गये सुई से हाइड्रोलिक मशीन बनायी गयी है, जो कि जेसीबी जैसे काम करती है. उसी प्रकार डेमो करके दिखाया.
ऑक्सीजन का मात्रा बताएगा उपकरणः एक छात्र ने कागज से पंखा तैयार किया जो कि घड़ी की बैटरी से चल रहा साथ ही सूर्य के प्रकाश से बैट्री चार्ज होकर छोटा बल्ब भी जला सकते हैं. एक छात्र ने हवा में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है, जिसकी जांच के लिए उपकरण बनाया. एक प्लेट में मोमबती को जलाकर और कांच का गिलास से ढ़कने के बाद ऑक्सीजन का मात्रा बताएगा. किलकारी के छात्रों ने अपने प्रदर्शनी के माध्यम से अपने दिमाग से बनाए हुए यंत्र दिखाने का प्रयास किया है. हर साल के बच्चे इसी तरह के अनूठे प्रदर्शनी में शामिल होते हैं.