पटना: बिहार में जलाने वाली धूप और हीटवेव का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. लू लगने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पटना डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जून तक के लिए बंद करने के आदेश जारी किया. बताया जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में भी गर्मी कमी नहीं होगी. जिसे लेकर स्कूली बच्चों को रहात देने के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.
पढ़ें-Patna News: पटना में 18 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद:गर्मी को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला शेखपुरा रहा है जिसका तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी के साथ पटना में बढ़ती गर्मी को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. इसके तहत पटना में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जून तक बंद रखा जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा और तेज झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान किया गया है.
बिपरजॉय का असर: बता दें कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिला है, इसकी वजह से मानसून के आने में देरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि ऐसा 17 साल बाद हुआ था जब मानसून समय से पहले बिहार पहुंच गया था लेकिन तूफान के कारण किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और सुपौल के क्षेत्र में ही उसे रूकना पड़ा. इसकी वजह से आने वाले तीन दिनों तक मानसून के विस्तार कोई संभावना नहीं है.