पटना: कश्मीरी कोठी स्थित खादिमुल इस्लाम इंटर कॉलेज में मैट्रिक सर्टिफिकेट और टीसी देने के एवज में मौटे रकम छात्रों से वसूल रहे है. इसके विरोध में छात्र और परिजन ने हंगाम खड़ा कर दिया है. वहीं मीडिया की आहट लगते ही स्कूल प्रबंधन परिजन से मिलने से मना कर दिया है.
अभिवावकों ने दिया आवेदन
अभिभावकों का कहना है कि किसी भी महाविद्यालय में सार्टिफिकेट देने के एवज में पैसे देने का प्रावधान नहीं है. पर इस इंटर महाविद्यालय में छात्रों से सर्टिफिकेट के एवज में जबरन पैसे वसूले जा रहे है. जिसकी शिकायत सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन को लिखित आवेदन किया गया है. उसके बावजूद भी इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य की मनमानी और सर्टिफिकेट देने के एवज में जबरन पैसे की उगाही की जा रही है.
महाविद्यालय टीसी और सर्टिफिकेट के नाम पर वसूली
उनका कहना है कि इस इंटर महाविद्यालय पर अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं छात्रों का कहना है कि पटना सिटी के खादिमुल इस्लाम इंटर महाविद्यालय में छात्रों से टीसी और सर्टिफिकेट के लिए धन उगाही की जा रही है. जिससे छात्र और उनके परिजनों में खासा आक्रोश हैं.