पटना: राजधानी में स्कूल बस की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
पटना : स्कूल बस से कुचलकर छात्रा की मौत, लोगों ने बस में की तोड़फोड़ - मासूम बच्ची की मौत
पटना के राम कृष्णा नगर बाजार का है. छठी कक्षा की संजना और उसका बड़ा भाई मनोज स्कूल से पैदल घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही आरपीएस स्कूल की बस ने दोनों भाई-बहन को टक्कर मार दी.
पूरा मामला पटना के राम कृष्णा नगर बाजार का है. छठी कक्षा की संजना और उसका बड़ा भाई मनोज स्कूल से पैदल घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही आरपीएस स्कूल की बस ने दोनों भाई-बहन को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही संजना की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोग उग्र होकर बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते हैं राम कृष्णा नगर थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. साथ ही बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.