पटना में बारिश के कारण स्कूल बना झील पटनाःबिहार के पटना में बारिश के कारण आम लोग तो परेशान हैं ही साथ हीस्कूल की छात्राओं को भी काफी परेशानी हो रही है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूल परिसर झील बन गया है. छात्राओं को क्लास तक जाने के लिए पानी को पार कर जाना होता है. स्कूल परिसर में पानी जमे होने के कारण शिक्षिकाएं भी नहीं आती है.
यह भी पढ़ेंःKK Pathak जरा इधर भी देखें.. 'टिप टिप बरसा पानी' वाले स्कूल का हाल, 2 कमरे में 840 स्टूडेंट की पढ़ाई मजबूरी
पटना में बारिश के कारण स्कूल बना झीलः यह हाल जिले के दानापुर नगर के धनेश्वरी देवननंदन कन्या इंटर विद्यालय का है. स्कूल परिसर में जलजमाव हो गया है. शनिवार को स्कूल परिसर मिनी तलाब जैसा बना हुआ था. स्कूल में जलजमाव हो जाने के कारण छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कत हो रही है. छात्रा पिंकी कुमारी ने कहा कि स्कूल के कमरे तक पहुंचने में कपड़े भींग जा रहे हैं. जूता चप्पल उतारकर जाना पड़ रहा है.
"पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है. स्कूल में जलजमाव के कारण टीचर नहीं आ रहीं है. क्लास तक जाने में कपड़ा भींग जा रहा है. जूता चप्पल उताड़ कर क्लास में जाना पड़ता है." -पिंकी कुमारी, छात्रा
शिक्षिका नहीं आ रही स्कूलः स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ साथ शिक्षिका का भी यही हाल है. कई शिक्षिका तो जलजमाव के कारण स्कूल नहीं आ रही है. हल्की बारिश में जब इस स्कूल की यह हालत है तो न जाने आगे क्या होगा? स्कूल के प्रधानाचार्या आशा कुमारी को भी कार्यालय कक्ष तक पहुंचने में दिक्कत होती है. कमरे तक जाने में घुटने भर पानी में घुसकर जाना पडता हैं. स्कूल परिसर नीचा होने के कारण आसपास का पानी इसी में जमा हो जाता है.
जल निकासी की व्यवस्था नहींः शिक्षिका ने बताया कि स्कूल से जल निकासी के लिए बना नाला भी जाम है. अतिक्रमण के कारण जल निकासी नहीं हो रहा है. नगर परिषद की ओर से भी जल निकासी के लिए कोई उचित पहल नहीं की गई. परिषद ईओ ने बताया कि जल निकासी के लिए मोटर पंप लगाया जायेगा. छात्राओं ने कहा कि पानी लगने से हमलोग को पढ़ाई करने काफी परेशानी हो रही है.