बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानमंडल सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति में घोटाला, विजय सिन्हा ने जांच कराने के लिए सीएम को लिखा पत्र - ईटीवी भारत बिहार

Security Guard Scam in Bihar विधानमंडल में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति में घोटाला हुआ है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की माने तो सिक्योरिटी गार्ड के लिए टेंडर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने बहाली करने वाली एजेंसी पर सवाल उठाया है. आज प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पढ़ें, विस्तार से.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 4:57 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटनाः विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शुक्रवार 15 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधान मंडल में हो रही सुरक्षा प्रहरी नियुक्ति में घोटाले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी के द्वारा नियुक्ति की जा रही है वह पूरी तरह से गलत है. यही कारण है कि बार-बार हम लोग इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. सरकार उसकी जांच नहीं करवा रही है.

"हाल के दिन में सुरक्षा प्रहरी पद को लेकर परीक्षा ली गयी. किसने परीक्षा दी और कैसे परीक्षा हुई उसकी जानकारी तक उपलब्ध नहीं है. क्योंकि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की पंचिंग मशीन परीक्षा केंद्र पर नहीं लगी थी."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

मुख्यमंत्री को लिख रहे हैं पत्रः विजय सिन्हा ने कहा कि आज इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख रहे हैं. उन्हे भी इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए कि किस तरह से विधानमंडल में जो नियुक्ति हो रही है उसमें घोटाला हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की मंशा ठीक है तो निश्चित तौर पर इस नियुक्ति घोटाला की जांच विधानसभा की कमिटी बनाकर करेगी.

नियुक्ति घोटाले की जांचः विजय सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले इस तरह की बहाली को आउटसोर्सिंग से नही भरा जाए. इसको लेकर सरकार पहल करे. बिहार में जो सदन कानून बनाता है वही अगर कानून की धज्जियां उड़ रही हो ये ठीक नहीं है. हम मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि नियुक्ति घोटाला की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवायी जाए. जिससे पता चल सके कि आखिर कौन लोग है जो विधान मंडल में हो रही नियुक्ति में घोटाला करवा रहे हैं.

इसे भी पढे़ंः Security Guard Scam : 'बिहार विधानसभा में नियुक्ति घोटाला'.. BJP नेता का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

इसे भी पढे़ंः 'हम तो चाहते थे कि मुख्यमंत्री बनारस जाते, वहां भगवान उन्हें सद्बुद्धि देते'- जदयू की रैली रद्द होने पर विजय सिन्हा का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details