बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba के आगमन से बिहारियों को मिलने लगेगी नौकरी, पोस्टर लगा और भी बहुत कुछ मिलने का दावा... - Poster in support of Bageshwar Baba

बिहार आ रहे बाबा बागेश्वर को लेकर पटना में सियासत तेज है. जुबानी जंग के बाद अब पोस्टर वार शुरू (poster war in patna) हो गया है. बीजेपी ने बाबा के समर्थन में पोस्टर लगाया जिसमें पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और सुशील मोदी को त्रिदेव बताया गया. इसी कड़ी में एक ऐसा पोस्टर भी लगाया गया जिसमें बाबा के आने से बिहार के कल्याण होने की बात कही गयी है. पढ़ें, पूरी खबर.

बागेश्वर बाबा
बागेश्वर बाबा

By

Published : May 12, 2023, 7:02 PM IST

बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर पोस्टर वार.

पटनाःबागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर सियासत तेज है. नेताओं के बीच जुबानी जंग के बाद अब पोस्टर लगाकर बाबा बागेश्वर का समर्थन (Poster in support of Bageshwar Baba) किया जा रहा है. ऐसा ही एक पोस्टर सवर्ण क्रांति सेना के द्वारा लगाया गया जो चर्चा में हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि बाबा बागेश्वर की पहली पर्ची से ही बिहार की तस्वीर बदल जाएगी. बिहार एक खुशहाल राज्य बन जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba : 'बिहार किसी के बाप का नहीं...' बागेश्वर बाबा के विरोधियों को शिखा ने गाना गाकर दी चेतावनी

बाबा के आगमन से चमत्कार की उम्मीदः पटना के इनकम टेक्स चौराहे पर लगाये गये पोस्टर में लिखा है कि बाबा की पहली पर्ची से बिहार का जंगल राज मंगल राज में बदल जाएगा. युवाओं को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. बिहार में अपराध रुकेगा. साथ ही बाबा के आगमन के बाद बिहार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का अग्रणी राज्य होगा. साथ ही अखंड बिहार यानी कि झारखंड और ओड़िशा के बिहार में शामिल होने की बात कही जा रही है.

"पोस्टर के जरिए हमने बाबा के चमत्कार को बताया है. बाबा भगवान का स्वरूप है और हमें भरोसा है कि उनके आगमन से बिहार का भविष्य सुधरेगा. जंगल राज जो है वो मंगल राज में बदलेगा. बिहार आगे बढ़ेगा. बाबा की पहली पर्ची से बिहारियों का भविष्य बदलने वाला है ये हमको भरोसा है" कृष्ण कुमार कल्लू, अध्यक्ष, सवर्ण क्रांति सेना

बाबा के आने का इंतजारः कृष्णा कुमार कल्लू ने कहा कि बाबा के आगमन से चमत्कर होने के भरोसे के साथ उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं. बाबा का चमत्कार जरूर होगा और इससे बिहारियों को शांति और सुख मिलेगी. सवर्ण क्रांति सेना ने पोस्टर के जरिए बाबा के आगमन मात्र से बिहार के कल्याण होने की उम्मीद जतायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details