पटना: एनडीए की ओर से राज्यसभा के उम्मीदार के तौर पर सतीश चंद्र दुबे ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेता और समर्थक मौजूद रहे. दरअसल, आरजेडी नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई.
इस सीट को लेकर एनडीए में रस्साकशी जारी थी. आखिरकार बीजेपी, जेडीयू को मनाने में सफल रही और इस सीट से सतीश चंद्र दुबे को टिकट मिला. अब उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. नामांकन के बाद सतीश चंद्र खासे उत्साहित दिखे.
नामांकन के बाद बोले सतीश चंद्र दुबे 'चंपारण के लिए करूंगा काम'
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि अगर वह जीते तो देश और राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. खासतौर पर चंपारण का विकास उनका मुख्य काम होगा. मौके पर सतीश चंद्र दुबे ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा.
गौरतलब है कि पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे वाल्मीकिनगर से सांसद थे. लेकिन, इस बार लोकसभा चुनाव में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई थी. जिसके चलते वह नाराज हो गए थे. हालांकि, सतीश चंद्र के नामांकन के दौरान नीतीश कुमार नदारद रहे.