बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ब्यूरोक्रेसी सत्ता पक्ष के लिए कर रही काम : सीपीआईएम - गुप्तेश्वर पांडे

ब्यूरोक्रेसी पर सवाल खड़ा करते हुए सत्येंद्र शर्मा ने चुनाव आयोग से कहा कि बिहार की ब्यूरोक्रेसी सत्ता पक्ष के लिए काम करती है. खास तौर पर जिला प्रशासन से इस तरह की काफी शिकायतें आती है. वहीं उन्होंने गुप्तेश्वर पांडे के इस्तीफा पर भी सवाल उठाया.

election
election

By

Published : Sep 30, 2020, 3:52 PM IST

पटनाः मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा के समक्ष आज सीपीआईएम के नेता सर्वोदय शर्मा ने कई सवाल खड़े किए. उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने की मांग की है.

ब्यूरोक्रेसी सत्ता पक्ष के लिए कर रही काम
ब्यूरोक्रेसी पर सवाल खड़ा करते हुए सत्येंद्र शर्मा ने चुनाव आयोग से कहा कि बिहार की ब्यूरोक्रेसी सत्ता पक्ष के लिए काम करती है. खास तौर पर जिला प्रशासन से इस तरह की काफी शिकायतें आती है. वहीं उन्होंने गुप्तेश्वर पांडे के इस्तीफा पर भी सवाल उठाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

गुंडागर्दी के माध्यम से चुनावों को किया जाता था प्रभावित
सर्वोदय शर्मा ने चुनाव आयोग को कहा कि पहले बिहार में धनबल और गुंडागर्दी के माध्यम से चुनावों को प्रभावित किया जाता था. लेकिन अब उसमें सांप्रदायिकता भी जुड़ गया है. चुनाव आयोग को इन बिंदुओं पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए. सर्वोदय शर्मा का कहना है कि आयोग ने तो काले धन पर रोक लगाने के लिए अनु आश्वासन दिया. लेकिन सांप्रदायिकता वाले मसले पर भी बहुत कुछ करने की स्थिति में नहीं दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details