बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने शुरू की तेजप्रताप की वकालत, कहा- तेजस्वी से नहीं संभल रही पार्टी - ETV Bharat Bihar

संजय टाइगर ने कहा कि जिस हालत में अभी राष्ट्रीय जनता दल है, उसके जिम्मेदार तेजस्वी यादव हैं. ऐसे में उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ देना चाहिए.

संजय टाइगर

By

Published : Jun 23, 2019, 1:25 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी तक पटना नहीं पहुंचे हैं. इसको लेकर बीजेपी लगातार तेजस्वी को घेरने में लगी है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव हार के बाद निराश हो गए हैं और गायब हो गए हैं. निश्चित तौर पर हमें यह लगता है कि तेजस्वी से नेतृत्व नहीं संभल रहा है. ऐसे में पार्टी में बहुत बड़ी टूट हो सकती है. यहीं वजह है कि वो जनता के सामने नहीं आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजद को वैसे लोगों के हाथों में पार्टी की कमान देनी चाहिए जो सक्रिय हैं.

'तेजप्रताप या मीसा को मिले कमान'
संजय टाइगर ने कहा कि जिस हालत में अभी राष्ट्रीय जनता दल है. निश्चित तौर पर इसके लिए जिम्मेदार तेजस्वी यादव हैं. ऐसे में उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद परिवार की पार्टी है, ऐसे में पार्टी को परिवार के ही सक्रिय सदस्य के हाथों में कमान सौंप देनी चाहिए. तेजप्रताप और मीसा हार के बाद भी सक्रिय हैं. ऐसे में पार्टी को इन नामों पर विचार करना चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का बयान

'राजद में है अंदरूनी कलह'
बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूरी तरह से फेल हो गए हैं. हार के बाद राजद के सभी विधायक नेता को कोस रहे हैं. विधायक भी अब इस डूबती नाव पर सवारी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजद के अंदर कलह है जिसको तेजस्वी यादव नहीं रोक पाएंगे. बहुत जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल में बहुत बड़ी टूट होगी और इन्हीं सब बातों को लेकर तेजस्वी मैदान छोड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details