पटना: कांग्रेस नेता संजय निरुपम पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. यहां उनके साथ दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमृता धवन भी मौजूद रहीं. पूर्व सांसद ने गुरुघर में अरदास लगाई. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा देकर सम्मानित किया.
संजय निरुपम ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, बोले- जीवन धन्य हो गया - Sanjay nirupam
संजय निरुपम ने कहा कि मेरा जीवन गुरु महाराज के चरणों मे पहुंचकर धन्य हो गया. गुरु महाराज ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए देश और दुनिया को जो शिक्षा दी है, उसी से मानव जीवन का कल्याण हो सकता है-
Sanjay Nirupam
मेरा जीवन गुरु महाराज के चरणों मे पहुंचकर धन्य हो गया. गुरु महाराज ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए देश और दुनिया को जो शिक्षा दी है, उसी से मानव जीवन का कल्याण हो सकता है-संजय निरुपम
इस दौरान संजय निरुपम के साथ पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा की बेटी भाव्या सिंह भी मौजूद थीं. पटना साहिब से प्रवीण सिंह कुशवाहा कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर यादव से उनका मुकाबला है.