बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरसीपी सिंह के JDU अध्यक्ष बनने से NDA होगा और मजबूत- संजय मयूख - नीतीश कुमार

बीजेपी के नेशनल मीडिया को हेड संजय मयूख ने कहा कि मुझे लगता है आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जदयू बहुत ही गुणात्मक प्रगति की ओर प्रस्थान करेगा.

संजय मयूख
संजय मयूख

By

Published : Dec 28, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के एमएलसी संजय मयूख ने आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह निरंतर एनडीए को मजबूत बनाने की दिशा में काम करते रहे हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से एनडीए और मजबूत होगा.

'कर्मयोगी व्यक्ति को उच्च पद पर किया गया विराजमान'
एमएलसी संजय मयूख ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि एक कर्मयोगी व्यक्ति को उच्च पद पर विराजमान किया गया है. जिसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. बीजेपी के नेशनल मीडिया को हेड संजय मयूख ने कहा कि मुझे लगता है आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जदयू बहुत ही गुणात्मक प्रगति की ओर प्रस्थान करेगा.

संजय मयूख, एमएलसी, बीजेपी

बता दें कि नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता आरसीपी सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अब तक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

नालंदा के निवासी हैं आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह की गिनती जदयू में नीतीश के बाद नंबर दो वाले ओहदे पर होती थी. जदयू के वह नीति निर्धारक भी रहे हैं. नीतीश के कई अहम फैसलों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वह नीतीश के गृह जिले नालंदा के निवासी हैं और आईएएस अधिकारी भी रहे हैं. यूपी में कई बड़े पदों पर काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details