नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के एमएलसी संजय मयूख ने आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह निरंतर एनडीए को मजबूत बनाने की दिशा में काम करते रहे हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से एनडीए और मजबूत होगा.
'कर्मयोगी व्यक्ति को उच्च पद पर किया गया विराजमान'
एमएलसी संजय मयूख ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि एक कर्मयोगी व्यक्ति को उच्च पद पर विराजमान किया गया है. जिसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. बीजेपी के नेशनल मीडिया को हेड संजय मयूख ने कहा कि मुझे लगता है आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जदयू बहुत ही गुणात्मक प्रगति की ओर प्रस्थान करेगा.