बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय मयूख ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- 'उन्हें जनता से मांगनी चाहिए माफी' - ETV Bharat

संजय मयूख ने कहा कि आरजेडी के गठन के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि वो एक सीट भी नहीं जीत पायी. बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को नकार दिया.

संजय मयूख

By

Published : Jun 14, 2019, 7:24 PM IST

नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव नजर नहीं आ रहे हैं. इसपर बीजेपी के नेशनल मीडिया हेड और बिहार से एमएलसी डॉ. संजय मयूख ने तंज कसा है. मयूख ने कहा कि बिहार में महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा और बुरी तरह हारा. ऐसे में तेजस्वी यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

संजय मयूख ने कहा कि आरजेडी के गठन के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि वो एक सीट भी नहीं जीत पायी. बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को नकार दिया. हार का हाहाकार मचा हुआ है. बिहार की जनता भी तेजस्वी की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि 'संगत से गुण आत है, संगत से गुण जात' तेजस्वी तो राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे थे. राहुल गांधी भी रह रहकर गायब हो जाते थे, ये उसी का असर है.

जनता ने सिखाया सबक
बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी ने वरिष्ठ नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की. राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया. इसलिए जनता ने तेजस्वी को सबक सिखा दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी कब सामने आएंगे यह देखना बाकी है, उनको जनता से माफी मांगनी चाहिए.

संजय मयूख के साथ खास बातचीत

RJD में परिवार ही पार्टी- संजय मयूख
संजय मयूख ने कहा कि आरजेडी में परिवार ही पार्टी है और हमारे यहां पार्टी ही परिवार है. आरजेडी में लालू परिवार ही सबकुछ है. उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कल तक सत्ता के लिए तेजस्वी के साथ थे. अब वह किस तरफ जाएंगे यह वही जानते हैं. लेकिन मांझी जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता को तेजस्वी के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details