बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के नारे पर BJP का पलटवार, लिखा- 'दो हजार बीस, फिर से नीतीश' - पटना की खबर

एक तरफ जहां जदयू और आरजेडी में पोस्टर वॉर छिड़ा है. वहीं ट्वीटर के माध्यम से भी वॉर-पटलवार जारी है. सभी दल अपने-अपने तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं. शनिवार शाम कांग्रेस भी पटना में चल रहे पोस्टर वॉर में कूद पड़ी.

नीतीश कुमा
नीतीश कुमा

By

Published : Jan 5, 2020, 9:37 AM IST

पटनाः बिहार में गिरते तापमान से भले ही लोग परेशान हों, लेकिन राजनीतिक पारा हाई है. साल के आखिरी में होने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति अभी से गरमा गई है. नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने जवाबी ट्वीट किया है.

संजय मयूख का ट्वीट
संजय मयूख ने लालू के ट्वीट की तर्ज पर ही नारे के रूप में जवाब देते हुए लिखा कि, 'दो हजार बीस, फिर से नीतीश.' बता दें कि संजय मयूख बिहार विधान परिषद के सदस्य भी हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2017 में उन्हें दिल्ली बुला लिया और अपनी राष्ट्रीय टीम में बतौर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी शामिल किया था.

'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नारे के रूप में 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश' ट्वीट किया था. जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. लालू ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ये ट्वीट किया था.

बिहार की राजनीति में उफान
एक तरफ जहां जदयू और आरजेडी में पोस्टर वॉर छिड़ा है. वहीं ट्वीटर के माध्यम से भी वॉर-पटलवार जारी है. सभी दल अपने-अपने तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं. शनिवार शाम कांग्रेस भी पटना में चल रहे पोस्टर वॉर में कूद पड़ी. कांग्रेस ने पोस्टर के माध्यम से बिहार एनडीए पर निशाना साधते हुए नीतीश को उनके चुनावी वादे याद दिलाए. वहीं, नीतीश को लेकर लालू के इस ट्वीट पर बीजेपी के पलटवार को एनडीए की एकजुटता के रूप में भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details