पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को पहली वर्चुअल रैली करेंगे. इसके साथ ही पार्टी की भी चुनाव प्रचार की शुरुआत हो जाएगी. जदयू कार्यालय में बुधवार को जदयू के लाइव प्लेटफार्म को लांच किया गया. लॉन्च के बाद जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली से 10 से 15 लाख लोग जुड़ेंगे और उसकी पूरी तैयारी हो गई है. मुख्यमंत्री की पहली वर्चुअल रैली से विधानसभा चुनाव के जदयू के चुनाव प्रचार की शुरुआत भी हो जाएगी.
बोले संजय झा- CM नीतीश की वर्चुअल रैली में जुड़ेंगे 10 लाख से अधिक लोग - Bihar Assembly Elections
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. वर्चुअल रैली को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली से 10 से 15 लाख लोग जुड़ेंगे.
मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री 6 सितंबर को ही पहले वर्चुअल रैली की शुरुआत करने वाले थे. लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन और राष्ट्रीय शोक के वजह से अब यह 7 सितंबर को रैली होने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी सभागार से ही jdulive.com पर वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. 2015 में बीजेपी- जदयू अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ी थी. इस सवाल पर संजय झा ने कहा हम लोग 2019 में एक साथ चुनाव लड़े हैं और उसी को आधार मान लिया जाए, तो आसानी से इस बार के चुनाव रिजल्ट का आंकलन किया जा सकता है.
'चुनौती तो हर चुनाव में रहता है'
वहीं, विपक्ष की ओर से क्या कोई चुनौती है? खासकर तेजस्वी यादव युवा चेहरा सामने हैं? संजय झा ने कहा कि चुनौती तो हर चुनाव में रहता है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. लेकिन हमारे पास विकास के कार्य की पूंजी है और नीतीश कुमार के विश्वास का चेहरा हैं, जिस पर आज भी लोग ट्रस्ट करते हैं. नीतीश कुमार पर लोगों का विश्वास पहले से और बढ़ा है. नीतीश कुमार जो कुछ भी कहते हैं वह करके दिखाते हैं.