बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने की सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत, जनता दरबार को लेकर JDU सुस्त

जेडीयू ने पार्टी कार्यलय सरकार के मंत्री को नियमित समय देने का निर्देश दिया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही यह कार्यक्रम स्थगित हो गया.

पटना
पटना

By

Published : Dec 12, 2019, 9:13 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए अभी से तैयारी में जुट गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के निर्देश के बाद पार्टी कार्यालय में बीजेपी के मंत्री लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू कर चुके हैं. लेकिन जेडीयू के मंत्री अभी भी पार्टी आलाकमान के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.

जेडीयू से जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि पार्टी निर्देश देती है, तो निश्चित ही पार्टी कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. पार्टी तय करगी तो यह तो अच्छी ही बात है. इसमें कोई समस्या नहीं है. हम लोग कार्यकर्ताओं की समस्याओं को अपने आवास पर सुबह- सुबह सुनते ही हैं.

मंत्री संजय झा और राजीव रंजन का बयान

'निर्देश का है इंतजार'
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मंत्री कार्यक्रमों में पार्टी कार्यालय आते हैं. कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निदान भी करते हैं. पहले मंत्री नियमित पार्टी कार्यालय में बैठते थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद फिर से पार्टी कार्यालय में मंत्री लोगों की समस्याओं सुनना शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में कानून का राज कायम किया, आप जब चाहें जहां चाहें जा सकते हैं : नीतीश कुमार

संवाद कार्यक्रम भी है स्थगित
बता दें कि मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम भी काफी लंबे समय से स्थगित है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को किसी भी समस्या को लेकर मंत्रियों के आवास पर जाना पड़ता है. इसको लेकर पार्टी कार्यालय सरकार के मंत्री को नियमित समय देने का निर्देश दिया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही यह कार्यक्रम स्थगित हो गया. वहीं, बीजेपी ने सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details