बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद सरकार में खलबली, संजय जायसवाल बोले-बड़े अधिकारियों पर हो कार्रवाई - जहरीली शराब

नवादा और बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो जाने के बाद सरकार में खलबली मच गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने घटना को दुखद बताते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 'जिन्होंने भी जहरीली शराब बेची है, पूरी जांच होने के बाद दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. और जहां ये घटना हुई है ,वहां के वरीय पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

By

Published : Mar 31, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 2:42 PM IST

पटनाःबिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत के मामले सामने आने के बाद सरकार में खलबली मच गयी है. सरकार में सहयोगी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने घटना को दुखद बताते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका

बडे़ अधिकारियों पर हो कार्रवाई
सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर मामलों में बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. जब तक ऐसे मामलों में वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक ये सब थमने वाला नही है. संजय जायसवाल ने इस मामले में आगे कहा कि 'जिन्होंने भी जहरीली शराब बेची है, पूरी जांच होने के बाद दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. और जहां ये घटना हुई है, वहां के वरीय पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत
आपको बताते चलें कि नवादा और बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गयी है. इसे लेकर सरकार की हर तरफ किरकिरी हो रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा है शराबबंदी है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Mar 31, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details