पटनाःबिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत के मामले सामने आने के बाद सरकार में खलबली मच गयी है. सरकार में सहयोगी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने घटना को दुखद बताते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका
बडे़ अधिकारियों पर हो कार्रवाई
सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर मामलों में बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. जब तक ऐसे मामलों में वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक ये सब थमने वाला नही है. संजय जायसवाल ने इस मामले में आगे कहा कि 'जिन्होंने भी जहरीली शराब बेची है, पूरी जांच होने के बाद दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. और जहां ये घटना हुई है, वहां के वरीय पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक
जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत
आपको बताते चलें कि नवादा और बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गयी है. इसे लेकर सरकार की हर तरफ किरकिरी हो रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा है शराबबंदी है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.