पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना (Vidhan Sabha Election Results 2022) जारी है. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाती दिख रही है. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी की शानदार जीत से बिहार बीजेपी के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी में शानदार काम हुए हैं. कोरोना काल में जिस तरह से गरीब कल्याण योजना (Poor Welfare Scheme) से लोगों को लाभ मिला है, वह नतीज में साफ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: रुझानों से बिहार में जश्न की तैयारी, एकसाथ मनेगी होली और दिवाली
गरीब कल्याण योजना से बीजेपी को लाभ:संजय जायसवाल ने कहा कि गरीब कल्याण का कार्य जितना योगी और मोदी सरकार ने किया है, उसका फायदा उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि पंजाब में क्या हो रहा है. पश्चिम बंगाल का चुनाव कैसे हुआ, तमिलनाडु का चुनाव कैसे हुआ. जब बीजेपी की जीत हो जाती है तो ऐसे ही विपक्ष में बैठे लोग ईवीएम का नाम जपने लगते हैं. जनता मोदी और योगी के काम के साथ गई है.
मुकेश सहनी पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष: वहीं, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछा गया कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी का क्या होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब मुकेश सहनी ही दे सकते हैं लेकिन वर्तमान में बीजेपी चार राज्यों में आगे हैं और कहीं न कहीं लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के काम से खुश होकर ही वोट किया है.